किस युग में गणेश क्या कहलाये
हर युग में गणपति धरती पर पधारें हैं। हर युग की आवश्यकताओं के आधार पर, श्री गणपति के जो अवतार हुए हैं, वे हैं-
क्रतयुग (सत्ययुग)
महोक्तक विनायक जो की ऋषि कश्यप और उनकी पत्नी अदिति से पैदा हुए थे। श्री गणेश के इस अवतार ने दो राक्षसों, देवंतक और नरंतक को मारकर धर्म की रक्षा की और फिर अवतार समाप्त कर दिया।
त्रेतायुग
में गणेश के रूप में उमा से श्री गणपति का जन्म भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन हुआ। इस अवतार में, उन्होंने राक्षस सिंधु को मारा और देवता ब्रह्मा की बेटियों सिद्धि और बुद्ध से शादी की।
द्वापरयुग
द्वापरयुग में जन्मे श्री गणेश गजानन कहलाए एक बार फिर उनका जन्म देवी पार्वती से हुआ। इस अवतार में, श्री गजानन ने राक्षस सिन्दुरसुर को मार डाला और कई राजाओं और वीर पुरुषों को राक्षसों की कैद से मुक्ति दिलवाई । श्री गणेश ने श्री गजानन के अवतार में वरेण्या नमक राजा को गणेशगीता के उपदेश दिये। जो की जो मोक्ष के मार्ग के बारे में बताता है, सभी अलौकिक शक्तियों को देता है, अज्ञानता को समाप्त करता है और मानव जीवन के सही लक्ष्य को स्पष्ट करता है ।
कलियुग
भाव्यपुराण के अनुसार, धूम्रकेतु या धुमरावण नाम से श्री गणपति का चौथा अवतार कलियुग में जन्म लेगा और असुरों का नाश करेगा।
The post किस युग में गणेश क्या कहलाये appeared first on ghumteganesh.