Type Here to Get Search Results !

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, देख लो मेरे मन के नागिनें में ।

0
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, देख लो मेरे मन के नागिनें में ।https://ift.tt/34cZrIg https://ift.tt/eA8V8J हनुमान भजन, Shree ram janki, राम जानकी

Shree ram janki baithe hai mere sine me

नहीं चलाओ बाण व्यंग के ऐह विभीषण
ताना ना सेह पाऊं, क्यों तोड़ी  है यह माला,
तुझे  ए  लंकापति बतलाऊं
मुझ में भी है तुझ में भी है, सब में है समझाऊं
ऐ लंका पति विभीषण ले देख मैं तुझ को आज दिखाऊं

   – जय श्री राम – 

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे मन के नागिनें में ।

मुझ को कीर्ति न वैभव न यश चाहिए,
राम के नाम का मुझ को रस चाहिए ।
सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में  ॥

अनमोल कोई भी चीज मेरे काम की नहीं
दिखती अगर उसमे छवि सिया राम की नहीं

राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरन करू,
सिया राम का सदा ही मै चिंतन करू ।
सच्चा आंनंद है ऐसे जीने में श्री राम,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥

फाड़ सीना हैं सब को यह दिखला दिया,
भक्ति में हैं मस्ती बेधड़क दिखला दिया ।
कोई मस्ती ना सागर मीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में  ॥

shree ram janki baithe hai mere sine me

The post श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, देख लो मेरे मन के नागिनें में । appeared first on ghumteganesh.

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad