Type Here to Get Search Results !

रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग | रामेश्वरम द्वीप, तमिलनाडु

0
रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग | रामेश्वरम द्वीप, तमिलनाडुhttps://ift.tt/2qOv4dD https://ift.tt/2PkKL5T 12 ज्योतिर्लिंग, Rameshwaram jyotirlinga, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग

Rameshwaram jyotirlinga In Hindi 

शिव जी के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है ( Rameshwaram jyotirlinga ) रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग। इस मंदिर की वास्तुकला देखते ही बनती है। दक्षिण भारत में मंदिरों के सामान रामेश्वरम मंदिर भी चारो तरफ बड़ी से दिवार से घिरा हुआ है और दो तरफ गोपुरम हैं।

रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग दर्शन करते वक्त मंदिर के अंदर काफ़ी लंबे गलियारे है जो की सुंदरता और अध्बुध वास्तुकला का नमूना है। मंदिर के अंदर ५ फुट ऊँचा ओटला बना कर बड़े-बड़े खंबे यथार्थता से लगाए गए है।

मंदिर परिसर में ही २२ मिठे पानी के कुंड हैं और ऐसा मन जाता है के ये २२ कुंड भारत २२ की पवित्र नदियों का प्रतिनिधित्व करते हैं। पुराणों के अनुसार मंदिर में स्थापित दोनों शिव लिंगो के पीछे कहानी है।

श्री राम जब लंका से रावण को युद्ध में हरा कर भारत वापस आये तो उन्होंने रामेश्वरम में शिव जी की पूजा कर अपने द्वारा युद्ध में किये गए पापों की क्षमा मांगने के लिए पूजा रखने का विचार किया। इसके लिए उन्हें शिव लिंग की आव्यशकता थी तो हनुमान जी को शिव लिंग  लिए भेजा गया। हनुमान जी को आने में देर होती देख सीता जी ने मिटटी और रेत से मिला कर शिवलिंग का निर्माण किया। जब हनुमान जी वापस आए तो देखकर दुखी हुऐ की उनके द्वारा लाये गए शिवलिंग का होगा। 

Rameshwaram jyotirlinga
रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग दर्शनBy Ssriram mt – Own work, CC BY-SA 4.0, Link

श्री राम यह निर्देश दिया की हनुमान जी द्वारा लाये गए शिवलिंग की पूजा पहले की जाये और तभी से यह परम्परा मंदिर में जारी है। सीता जी द्वारा निर्मित शिवलिंग को रामलिंगम कहा जाता है और हनुमान जी द्वारा लाए शिवलिंग को विश्वलिंगम कहा जाता है।  

The post रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग | रामेश्वरम द्वीप, तमिलनाडु appeared first on ghumteganesh.

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad