Shri ganesh ka insan ke mukhwala mandirhttps://ghumteganesh.com/shri-ganesh-ka-insan-ke-mukhwala-mandir/ https://ift.tt/35H5gPN गणेश ब्लॉग 1, श्री गणेश का इंसान के मुख वाला एकमात्र मंदिर
ऐसा इसलिए है क्यूंकि पुरानी मान्यता के अनुसार भगवान श्रीराम ने अपने पूर्वजों की शांति के लिए पूजा इसी मंदिर में की थी। और इसी के चलते आज भी कई भक्त अपने पूर्वजों की शांति के लिए यहां पूजा करने आते हैं।
सामान्यतः पितृदोष के लिए नदियों के किनारे तर्पण की विधि की जाती है लेकिन इस मंदिर की खूबी के कारण इस जगह का नाम ही तिलतर्पणपुरी पड़ गया है। इस मंदिर के कारण यहां दूर-दूर से लोग अपने पितरों के निमित्त पूजन कराने आते हैं।
तमिलनाडु के कुटनूर से लगभग 2 कि.मी. की दूरी पर तिलतर्पण पुरी नाम की एक जगह है, यहीं पर भगवान गणेश का यह आदि विनायक मंदिर है। इस मंदिर में श्री गणेश के नरमुखी रूप के साथ-साथ भगवान शिव का भी मंदिर है।