श्री गणेश के बारे में रोचक तथ्यhttps://ift.tt/39xoGZK https://ift.tt/2ZJ91BV गणेश ब्लॉग 1, ganesh, श्री गणेश के बारे में रोचक तथ्य
– श्री गणेश ने महाभारत का लेखन किया था।वेदव्यास बोलते गये और गणेशजी लिखते गए।
– शिवमहापुराण के अनुसार श्रीगणेश की दो पत्नियां थीं रिद्धि और सिध्दि और उनके पुत्रों के नाम है शुभ और लाभ।
– शिवमहापुराण के अनुसार जब भगवान शिव त्रिपुर का नाश करने जा रहे थे, तब आकाशवाणी हुई कि जब तक आप श्रीगणेश का पूजन नहीं करेंगे, तब तक तीनों पुरों का संहार नहीं कर पाएगें। तब भगवान शिव ने भद्रकाली को बुलाकर गजानन का पूजन किया और युद्ध में विजय प्राप्त की।