Type Here to Get Search Results !

क्या शालिग्राम पत्थर भगवान विष्णु का ही रूप है?

0

हाँ शालिग्राम बहुत ही पवित्र पत्थर होता है और यह भगवान विष्णु का ही रूप है। असली शालिग्राम बहुत ही मुश्किल से मिलता है।

शालिग्राम पवित्र होते हुए भी घर में ना ही रखें तो अच्छा है क्योंकि उनके नियमो का पालन घर में होना मुश्किल ही होता है। घर में बहुत पवित्रता भी बना कर रखनी होती है।

पूरी मंदिर के शालिग्राम 👆

एक शालिग्राम पत्थर पूरी के जगन्नाथ मंदिर में भी रखा हुआ है। कहते हैं की जब 1920 में स्पेनिश फ़्लू महामारी फैली तब शालिग्राम को दर्शनों के लिए बाहर निकाला गया था। आजकल सुनने में आ रहा है की अब एक बार फिर कोरोना के चलते मंदिर से शालिग्राम को दर्शनों के लिए बाहर निकाला है। अब इसमें कितनी सच्चाई है यह मैं नहीं जानता लेकिन जगन्नाथ मंदिर के शालिग्राम की एक फ़ोटो आजकल मिल रही है और कहा जा रहा है की इनके दर्शन शुभ हैं। अब यह तो सच्चाई है कि शालिग्राम के दर्शन शुभ होते है लेकिन यह शालिग्राम वही है या नहीं मुझे नहीं मालूम। आपके हित के लिए मैं ऊपर शालिग्राम की फ़ोटो लगा रहा हूँ ताकि दर्शन कर के लाभ उठाया जा सके। अगर आप भगवान को ना भी मानते हों तब भी पत्थर समझ कर दर्शन करने में कोई बुराई या हानि तो नहीं है ।

शालिग्राम की कुछ और फ़ोटो

अंदर से शालिग्राम ऐसा होता है । अगर इसे बंद कर दें तो यह गोल पत्थर की तरह दिखता हैं।

ॐ नमों भगवते वासुदेवाय।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad