Type Here to Get Search Results !

श्रीमद भगवद गीता श्लोक quotes

0



__________

श्रीमद भगवद गीता अध्याय 2 श्लोक 41

सफलता उसको मिलती है जो अपने के निर्धारित लक्ष्य के लिए, तय मार्ग पर, दृढ़ता के साथ चलता है और जो दृढ़प्रतिज्ञ नहीं है उनकी बुद्धि अनेक शाखाओं में विभक्त रहती है।


__________

श्रीमद भगवदगीता - अध्याय 3 श्लोक-19

बड़ी सफलता का हकदार वही है जो कर्मफल में आसक्त हुए बिना, निरंतर अपने कर्म को कर्त्तव्य समझ कर करता है ।

__________

श्रीमद भगवद्गीता - अध्याय-6 श्लोक-32

"जो दूसरों के सुख तथा दुख को देखकर इस तरह प्रतिक्रिया करता है जैसे कि वह उसके अपने हों ऐसा व्यक्ति प्रत्येक प्राणी का सखा और पूर्ण योगी कहलाता है।


__________

श्रीमद भगवद्गीता - अध्याय: 7 श्लोक: 16

परमात्मा की सेवा में ये चार प्रकार की पुण्यात्मा ही आती हैं - पीड़ित, ज्ञान के जिज्ञासु, धन की इच्छा रखने वाले तथा ज्ञानी ।


__________

श्री कृष्ण कहते हैं

समय के साथ-साथ हालात भी बदल जाते हैं इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है


 __________

श्री कृष्ण कहते हैं

कर्म को धर्म से श्रेष्ठ माना गया है क्योंकि धर्म करके ईश्वर से मांगना पड़ता है जबकि कर्म करने से ईश्वर को खुद ही देना पड़ता है.!




Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad