Durga Puja 2021: देशभर में दुर्गा पूजा की शुरुआत हो चुकी है. कोरोना महामारी की वजह से इस साल भी सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ नहीं जुट सकेगी. बॉलीवुड के सितारे रानी मुखर्जी और काजोल का परिवार भी इस उत्सव को धूमधाम से सेलिब्रेट करता है. नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजेनिन दुर्गा पूजा में उत्सव में शामिल होते हैं. हालांकि, वह इस साल भी उत्सव में शामिल नहीं हो सकेंगे. साल 2020 में भी यहां दुर्गा पूजा आयोजित नहीं की गई थी.
यह लगातार दूसरा साल है जब दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं किया जाएगा. इस साल नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजेनिन दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने लाइव स्ट्रीमिंग कराने का फैसला किया है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना महामारी की चपेट में आने से रोकना है.
समिति ने लिया ये बड़ा फैसला
समिति ने फैसला किया है कि उस साल कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए पूजा आयोजित की जाएगी. इसके साथ साथ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी देखने को नहीं मिलेगी. अब इस साल भी सेलिब्रेशन वर्चुअल होगा.
हर साल उत्सव में शामिल होती हैं काजोल- रानी
हर साल तनुजा, उनकी बेटियां काजोल और तनीषा, रानी मुखर्जी और फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के साथ उत्सव में शामिल होती हैं. सेलिब्रेशन की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि, पिछले साल कोविड की वजह से यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था.
बंगाली समुदाय के बड़े त्योहारों में शामिल है दुर्गा पूजा
समिति के एक वरिष्ठ सदस्य ने जानकारी दी है कि इस साल पूजा पंडाल में ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं है क्योंकि हमें सुरक्षा को ध्यान में रखना होगा. बता दें कि दुर्गा पूजा बंगाली समुदाय के बड़े त्योहारों में से एक है. इस त्योहार में देवी दुर्गा और उनके नौ रूपों की पूजा की जाती है.