Type Here to Get Search Results !

इस बार दो तिथि एक साथ पड़ने से घट रहा है एक नवरात्रि, इस दिन से आरंभ होगें नवरात्रि, जानें तिथि

0


Shardiya Navratri Tithi 2021: मां दूर्गा (Maa Durga) की उपासना का पर्व नवरात्रि 7 अक्टूबर 2021 से आरंभ हो रहे हैं. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दूर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इन नौ दिनों में मां धरती पर अपने भक्तों के दुख दूर करने आती है. अश्विन मास (Ashwin Month) के कृष्ण पक्ष में शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) की शुरुआत होती है. इस बार 7 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर विजय दशमी (15 October Vijay Dashmi) को समाप्त होगा. मां दूर्गा के सभी नौ दिन और नौ रूपों को बेहद शुभ माना गया है. इस बार मां डोली में सवार होके आएंगी. बता दें शारदीय नवरात्रि चित्रा नक्षत्र (Shardiya Navratri Chitra Nakshatra) में प्रारंभ हो रहे हैं.

इस बार 9 दिन नहीं 8 दिन के होंगे नवरात्रि 
ज्योतिषाचार्यों  के अनुसार इस बार नवरात्रि 9 दिनों  तक नहीं 8 दिनों तक चलेंगे. इस बार दो तिथियां एक साथ पड़ने के कारण एक नवरात्रि घट रहा है और नवरात्रि 8 दिन तक चलेंगे. नवरात्रि में तृतीया और चतुर्थी तिथि एक साथ पड़ रही है. पंचांग के अनुसार 9 अक्टूबर, शनिवार को तृतीया तिथि सुबह 07:48 मिनट तक रहेगी. इसके बाद चतुर्थी तिथि शुरू हो जाएगी, जो कि 10 अक्टूबर को सुबह 5 बजे तक रहेगी. 

Shardiya Navratri 2021: इस बार 9 नहीं बल्कि 8 दिन चलेगें नवरात्रि, जानें अष्टमी, नवमी की सही जानकारी

शारदीय नवरात्रि की तिथियां (Shardiya Navraytri Tithiyan)

पहला दिन- मां शैलपुत्री की पूजा (07 अक्टूबर)
दूसरा दिन – मां ब्रह्मचारिणी की पूजा (08 अक्टूबर)
तीसरा दिन- मां चंद्रघंटा व मां कुष्मांडा की पूजा (09 अक्टूबर) 
चौथा दिन- मां स्कंदमाता की पूजा (10 अक्टूबर)
पांचवां दिन – मां कात्यायनी की पूजा (11अक्टूबर)
छठवां दिन- मां कालरात्रि की पूजा (12अक्टूबर)
सातवां दिन- मां महागौरी की पूजा (13अक्टूबर)
आठवां दिन- मां सिद्धिदात्री की पूजा (14अक्टूबर)
दशहरा (विजयादशमी) 15 अक्टूबर       
 

Navratri 2021: नवरात्रि के शुभ दिनों में करें ये खास उपाय, नौकरी-बिजनेस की परेशानी झट से होगी दूर

 



Source link

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad