सभी मित्रों को शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
आज के दिन चंद्रमा पृथ्वी के बहुत निकट होता है एवं 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है इसलिए आज चंद्रमा की रोशनी में औषधीय गुण होते हैं अतः इस चांदनी को अमृत समान माना गया है। आज रात्रि गाय के दूध की खीर बनाकर चंद्रमा की रोशनी में रखने पर वह भी अमृत समान हो जाता है।
आज की रात्रि चंद्रमा की रोशनी में जबरदस्त सकारात्मक शक्ति होती है , मानसिक अवसाद से घिरे लोगों के लिए आज इस परिस्थिति से बाहर निकलने का सर्वाधिक उत्तम मौका है, चंद्रमा की ओर ध्यान कर सकारात्मक परिस्थितियों के बारे में विचार करने और जीवन के अच्छे अनुभवों को याद करने से मन नहीं चेतना से भर जाता है।
कहा जाता है आज इस शुभ रात्रि को मां लक्ष्मी स्वयं भ्रमण पर निकलती है अतः रात्रि में स्नान ध्यान कर पवित्र होकर माता लक्ष्मी की आराधना कर उन्हें खीर का भोग लगाने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
सौभाग्य से आज गुरु और चंद्रमा दोनों मीन राशि में स्थित होकर गजकेसरी योग निर्मित कर रहे हैं एवं बुध भी अपनी उच्च की राशि में भ्रमण कर रहा है, आज नक्षत्र भी उत्तराभाद्रपद है जिसे लक्ष्मी प्राप्ति के लिए सर्वाधिक उत्तम नक्षत्र माना गया है।
शरद पूर्णिमा पर बरतें ये सावधानियां
1. शरद पूर्णिमा के दिन किसी भी प्रकार का तामसिक भोजन ना करें. इस दिन लहसुन, प्याज का सेवन भी निषेध माना गया है. उपवास रखें तो ज्यादा बेहतर होगा, शरीर जितना हल्का होगा उतनी ही शुद्ध ध्यान और आराधना आप कर पाएंगे।
2. शरीर के शुद्ध और खाली रहने से आप ज्यादा बेहतर तरीके से मन को सकारात्मक बना सकेंगे एवं मन और शरीर अमृत की प्राप्ति कर पाएंगे.
3. इस दिन काले रंग का प्रयोग न करें. और न ही काले रंग के कपड़े पहनें. चमकदार सफेद रंग के वस्त्र धारण करें तो ज्यादा अच्छा होगा.
4. शरद पूर्णिमा पर चांद की रोशनी में रखी खीर खाने का विशेष महत्व बताया गया है. खीर को कांच, मिट्टी या चांदी के पात्र में ही रखें. अन्य धातुओं का प्रयोग न ही करें.
5. शरद पूर्णिमा के दिन घर में किसी तरह का झगड़ा और आपसी कलह नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से घर में दरिद्रता का वास होने लगता है. यहां तक कि मन में किसी प्रकार के नकारात्मक विचारों को भी जगह नहीं दे। आज आपकी प्राणशक्ति बहुत ही मजबूत अवस्था में होगी जैसे विचार मन में आएंगे उसी प्रकार की परिस्थितियां निर्मित हो सकती है।
उत्तम स्वास्थ्य के लिए उपाय
रात के समय स्नान करके गाय के दूध में घी मिलाकर खीर बनाएं. खीर भगवान को अर्पित करके विधिवत भगवान कृष्ण की पूजा करें. मध्य रात्रि में जब चंद्रमा पूर्ण रूप से उदित हो जाए तो चंद्रदेव की उपासना करें. चन्द्रमा के मंत्र "ॐ सोम सोमाय नमः" का जाप करें. खीर को चंद्रमा की रोशनी में रखें. सुबह जितनी जल्दी इस खीर का सेवन करें उतना ही उत्तम होगा.
धन प्राप्ति के उपाय
रात के समय मां लक्ष्मी के समक्ष घी का दीपक जलाएं. इसके बाद उन्हें गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें. सफेद मिठाई और सुगंध भी अर्पित करें. इसके बाद निम्न मंत्र का कम से कम 11 माला जाप करें. "ॐ ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद महालक्ष्मये नमः". आपको धन का अभाव नहीं होगा
Written by
पंकज उपाध्याय