Type Here to Get Search Results !

भगवान शिव को अर्पित करने से वर्जित की गयी वस्तुएं ​कौन सी हैं ?

0

पुराणोक्त एवं शास्त्रोक्त मान्यताओं के अनुसार , कुछ वस्तुएँ भगवान शिव की पूजा मे अर्पित करना वर्जित हैं ।

  1. तुलसी - शिव परिवार के सभी सदस्यों के लिए वर्जित हैं ।
  2. शंख न तो बजा सकते हैं और शंख द्वारा अभिषेक भी नहीं कर सकते हैं ।
  3. केतकी, चंपक, जूही, कदम्ब जैसे फूल ।
  4. सिंदूर व हल्दी , जो की स्त्री कारक वस्तु हैं ।
  5. नारियल या नारियल का पानी भी नहीं ।
  6. सरसों का तेल ।

शिवलिंग से स्पर्श कराया गया कोई भी खाद्य पदार्थ तब तक नहीं ग्रहण कर सकते , जब तक की उसे शालिग्राम से स्पर्श न कराया जाए ।

शिवलिंग की पूजा जिस भाव मे करेंगे उसी भाव की वृद्धि आपके मन मे होगी ।

हर हर महादेव 🌹🌿🌿🌿🌿🌿🌿🙏

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad